गांव चांदी का लिंगानुपात है लाखनमाजरा खंड में अव्वल
- 30 माताओं को दिए प्रशस्ति पत्र, कन्याओं को दी नेम प्लेट
- बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत हुआ कार्यक्रम
गांव चांदी का लिंगानुपात लाखनमाजरा खंड में अव्वल है। खंड की तीस प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। तथा कन्याओं को उनके नाम की नेम प्लेट दी।
मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत लाखनमाजरा में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जानकारी गई कि लाखनमाजरा खंड में गांव चांदी का लिंगानुपात सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई गई। लाखनमाजरा के बीडीपीओ
राजकुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे। अध्यक्षता सीडीपीओ वैशाली ने की।
मायादेवी रही प्रथम
स्लोगन प्रतियोगिता में टिटौली की मायादेवी ने पहला, खरक जाटान की जीतकौर ने दूसरा तथा शंकुतला देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पौधा रोपण किया गया
इस अवसर पर बीडीपीओ राजकुमार शर्मा ने बेटी ह्रदया के नाम पर पौधारोपण भी किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं गीत व नाटकों की प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य मीनाक्षी, रसना दहिया, सविता व सताक्षी भी उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews