अपने निवास पर जनसमस्याएं भी सुनी
महम, 26 नवम्बर
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को रोहतक में पदमश्री पूर्व मंत्री सेठ श्रीकिशनदास की पुण्य तिथि उनके पुत्र मनमोहन गोयल द्वारा आयोजित नेत्रहीन दिव्यांगजनों के सामुहिक शादी समारोह में भाग लिया तथा नवविवाहित जोड़ों को सुखी खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
सांसद जांगड़ा ने ऐसे महान कार्य के लिए मेयर मनमोहन गोयल की सराहना की और उन्हें सच्चा समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा की समाज के शिक्षित सक्षम और संपन्न लोगो का यह नैतिक कर्तव्य है की वे दिव्यांगो का सहारा बने।
इसके अलावा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने महम हलके के गांवों में भी कई विवाह कार्यक्रमों में शिरकत की तथा अपने महम काठमंडी स्थित आवास पर हलके के लोगो की समस्याएं सुनी। भैणीमातो के सरपंच ने जलघर को लेकर शिकायत की जिस पर सांसद तुरंत एक्सईएन पब्लिकहेल्थ से बात की ओर उसे ठीक करने के निर्देश दिए । (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews