भाषण व निबंध प्रतियोगिताएं हुई
महम, 26 नवंबर
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम में शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 73वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल की एनसीसी विंग की सीनियर कैडेट्स के बीच भाषण प्रतियोगिता तथा जूनियर कैडेट्स के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर अग्रवाल सभा महम के प्रधान जितेंद्र गोयल, प्रबंधक अनिल रॉय गोयल तथा प्राचार्या सीमा सहगल भी उपस्थित रहे।
प्रधान जितेंद्र गोयल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स में अनुशासन, साहस तथा कर्तव्यपालन जैसे गुणों का विकास होता है। इन गुणों को धारण कर कैडेट्स समाज के चहुमुखी विकास में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने विद्यर्थियों को पढ़ाई के साथ.साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews