कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने तैयार किए मॉडल
महम, 26 नवंबर
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैमाण में शनिवार को एकदिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 के बच्चों ने आईटी और शारीरिक शिक्षा एवं खेल विषयों के अंतर्गत स्किल विषयों पर मॉडल तैयार किये । इस मौके पर विद्यालय परिसर में गांव के दोनों सरपंच, एसएमसी प्रधान, एसएमसी सदस्य, प्राचार्य मनीषा और सब स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी बच्चों ने अपने.अपने मॉडल के बारे में जानकारी दी।
एनएसक्यूएफ इंचार्ज मोनिका और मनीषा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सरकार की निर्धारित गाइडलाइन के आधार पर किया गया है । नोडल ऑफिसर ज्योति ने बताया कि बच्चे काफी दिनों से प्रैक्टिकल मॉडल बनाने का काम कर रहे हैं जिसमें काफी बच्चों ने वर्किंग मॉडल भी तैयार किए हैं। सभी मॉडल लगभग वेस्ट मटीरियल की मदद से तैयार किए गए। प्राचार्या ने इस मौके पर सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे बच्चे लगातार इस दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हैं। एसएमसी प्रधान ने भी बच्चों को इसके लिए शुभकामनाएं दी और गांव के दोनों सरपंचों ने प्रथम स्थान पर आए बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews