स्कूल की एनसीसी विंग के सौजन्य से हुआ आयोजन
महम
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम में मंगलवार को नेतृत्व, अनुशासन एवं व्यक्तिगत मूल्यों विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का आयोजन स्कूल की एनसीसी विंग के सौजन्य से किया गया था। स्कूल की प्राचार्या सीमा सहगल ने कैडेट्स को मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशान अत्यंत आवश्यक है। अनुशासन की राह पर चलकर ही सफलता की मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। नेतृत्व का गुण हालांकि नैसर्गिक होता है, लेकिन इसे विकसित भी किया जा सकता है। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि एनसीसी नेतृत्व, अनुशान तथा व्यक्तिगत मूल्यों जैसे सभी गुणों को सिखाती है।
कैडेट्स ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि नेतृत्व पोजिशन बल्कि एक एक्शन है। नेतृत्व हमें सशक्त करता है तथा आत्मविष्वास पैदा करने के साथ-साथ राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करने की व्यवस्था प्रदान भी करता है।
कार्यक्रम का संयोजन सूबेदार संजय गोयत ने किया था। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन पब्ल्कि स्कूल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम के एनसीसी कैडेट्स मिलकर बुधवार को महम की ऐतिहासिक बावड़ी पर पुनित सागर अभियान चलाएंगे। वहां सफाई आदि करेंगे तथा पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews