कुन्डू द्वारा चलाई जाने वाली बसों की संख्या हुई 17
महम
महम के विधायक बलराज कुन्डू ने हलके की छात्राओं के पढ़ने जाने के लिए पांच और बसों की निःशुल्क सुविधा आरंभ की है। रक्षाबंधन के पर्व पर विधायक ने ये बसें छात्राओं को समर्पित करने का वादा किया था। कुन्डू द्वारा चलाई जा रही बसों की संख्या अब 17 हो गई है।
मंगलवार की सुबह विधायक ने इन बसों का लोकार्पण करते हुए कहा कि बेटियां बस मन लगाकर पढ़ाई करेें। वे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि सुविधाजनक, सम्मानजनक तथा सुरक्षित बसों की सुविधा के चलते हलके में बेटियों व उनके अभिभावकों का शिक्षा के प्रति और अधिक रुझान बढ़ा है। अब लड़कियां आसानी से अपने गांवों से अपने शिक्षण संस्थान तक का सफर तय कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से शहर को पढ़ाई के जाने वाली लड़कियों की सबसे बड़ी समस्या सुरक्षित यातायात होती है। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो वे बसों की संख्या और भी अधिक बढ़ा देंगे, लेकिन किसी भी छात्रा को परेशानी नहीं आने देंगे। कुन्डू बलंभा, मदीना, निडाना तथा बहुअकबरपुर मंे जाकर छात्राओं से मिले। डोभ भाली से एक बस को विधायक के भाई आजाद सिंह कुन्डू ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर गांवों के ग्रामीण भी मौजूद रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews