बीडीपीओ ने किया तालाब खुदाई कार्यों का निरीक्षण
महम
एसडीएम मेजर गायत्री अहलावत ने जल शक्ति अभियान के तहत महम में जल संरक्षण के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए तथा जल संरक्षण के प्राचीन संसाधनों के उचित रखरखाव की आवश्यकता पर बल दिया। एसडीएम के निर्देशानुसार बीडीपीओ राजकुमार शर्मा ने गांव सैमाण निंदाना, अजायब व मदीना गावों को दौरा किया तथा तालाब खुदाई कार्यों का निरीक्षण किया तथा खुदाई में लगे मजूदरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में बताया तथा महामारी से संबंधित सभी नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को मास्क तथा सनेटाइजर भी वितरित किए।
अवैध कब्जे हटाने के लिए समझाया
बीडीपीओ राजकुमार शर्मा ने ग्रामीणों ने गांव निंदाना में महाग्राम योजना के तहत पीने के पानी के लिए अतिरिक्त वाटर टैंक व सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट बनाने की के लिए निर्धारित स्थलों से अवैध कब्जे हटाने के लिए भी समझाया। निंदाना ने ग्रामीणों ने इन स्थलांे पर गोबर व उपले आदि डालकर अवैध कब्जे कर रखे हैं।
इस अवसर पर उनके साथ एबीपीओ पवन कुमार, सचिव संदीप दुहन, कृष्ण नहरा व सरोज देवी भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) 24c न्यूज/ इंदू दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews