जिन्हें किश्त नहीं मिली उनके प्लाट अप्रूड ऐरिया से बाहर
महम, 26 मई
महम नगरपालिका के पूर्व प्रधान फतेह सिंह पंवार ने कहा है कि महम में प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमों व प्रक्रिया का पूरी तरह पालन हुआ है। सभी योग्य लाभार्थियों को नियमानुसार किश्त दी गई हैं। जिन लाभार्थियों को किश्त नहीं दी गई उनके प्लाट पालिका के अप्रूड ऐरिया मंे नहीं हैं। इस संबंध में उपायुक्त महोदय को भी सूचित कर दिया है।
फतेह सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण के लिए किश्तों का आवंटन पूरी पारदर्शिता से किया गया है। इस संबंध में कोई भी जांच की जा सकती है। गौरतलब है कि महम के दो नागरिकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित मकानों के लिए किश्त नहीं दी गई। जबकि लाभार्थियांे की सूचि में उनका नाम था। इन नागरिकों ने इस संबंध में उपायुक्त रोहतक को भी लिखित शिकायत दी है। फतेह सिंह उस समय पालिका के प्रधान थे।
फतेह सिंह का कहना है कि लाभार्थियांे की सूचि मे नाम होने मात्र से व्यक्ति लाभ का हकदार नहीं हो जाता। लाभार्थियों के संबंधित दस्तावेजों की जांच भी करनी होती है। लाभार्थियांे को तीन चरणों में किश्तें दी गई हैं। हर किश्त के दिए जाने से पूर्व पूरी तरह जांच पड़ताल हुई है। किश्त आवंटन में कोई कोताही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि किश्त उन्हीं लाभार्थियों को दी गई है, जिनके प्लाट अपूड एरिया में हैं। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews