28 मई को निकलेगी कलश यात्रा
महम चौबीसी के गांव फरमाना में बाबा मस्तनाथ मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 29 मई को मंदिर में मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मूर्ति स्थापना के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है। मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्य रतन सिंह, रामधारी सिंह, जगमेंद्र सिंह, सत्यवान सिंह, आनंद सिंह, सुनील कुमार तथा जगफूल सिंह ने बताया कि गांव के गुगाहेड़ी मार्ग पर बने इस मंदिर में मुख्य रूप से बाबा मस्तनाथ की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पंडित महात्माओं ने मंत्रोच्चारण आरंभ कर दिया है। ग्रामीण सत्संग भी कर रहे हैं। 28 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा गांव के मुख्य रास्तों से गुजरेगी। कमेटी सदस्यों ने बताया कि यह गांव में बाबा मस्तनाथ का यह पहला मंदिर होगा। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews