स्कूल की साप्ताहिक गतिविधियों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
महम
रामकृष्ण परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदीना (आरकेपी) के विद्यार्थियों ने शनिवार को साप्ताहिक गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के निदेशक रवींद्र दांगी ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को तलाशना तथा उनका सर्वागिंण विकास करना है।
प्रथम कक्षा में ’थंब पेंटिंग’ प्रतिभा प्रदर्शन में बाल विद्यार्थियांे ने अपने मनोभावों को कागज पर शानदार तरीके से उकेरा। दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ’डिजाइनर उपहार लिफाफा’ गतिविधि में भाग लिया। इस गतिविधि के तहत बच्चों ने अपने लिफाफे में उस व्यक्ति के नाम संदेश भेजा, जो उन्हें सबसे अधिक प्रिय है। तीसरे कक्षा के विद्यार्थियों ने समझाया की किस प्रकार वर्तमान पीढ़ी पानी की बर्बादी कर रही है। अगर नहीं समझे तो आने वाली पीढ़ियों के जलसंकट का गहराना तय है।
कक्षा चौथी व पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के बीच ’बचपन-एक सुनहरा समय’ गतिविधि हुई। बच्चों ने इस दौरान अपनी शानदार यादों को सांझा किया। छटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पठन कौशल गतिविधि हुई तो सातवंी कक्षा के विद्यार्थियों ने ’माइम दा सेंटेंस’ गतिविधि के तहत जबरदस्त मूक अभिनय प्रतिभा को प्रदर्शित किया। आठवीं व नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ’नो द फुल फार्म’ गतिविधि में सामान्य ज्ञान की वृद्धि की तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रस्साकस्सी में जोर-अजमाइश की। 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशक ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews