महाराजा दक्ष प्रजापति युवा संगठन के सौजन्य से लगाया गया रक्तदान शिविर
महम
महाराजा दक्ष प्रजापति युवा संगठन महम के सौजन्य से शनिवार को स्थानीय महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दिन भर बरसते आसमान के बीच भी रक्तदाताओं का हौंसला कम नहीं हुआ। शिविर में 150 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि चौबीसी रत्न श्रीशिवानंद धर्मार्थ चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक डा. कृष्ण कुमार लांबा ने किया। अध्यक्षता रामचंद्र काला ने की। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल तथा महम नगरपालिका के उपप्रधान बसंतलाल गिरधर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
डा. लाम्बा ने अपने संबोधन में कहा है कि समय के साथ-साथ रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ी है। गांव देहात में रक्तदान शिविर लगने लगे हैं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि आयोजक संस्था ने यह शिविर लगाकर अत्यंत पुण्य का कार्य किया है। भारी बारिश के बीच इस शिविर में इतने रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जाना यह साबित करता है कि आयोजक आम युवा तक अपना संदेश पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।
बसंत लाल गिरधर ने इस अवसर पर रक्तदान शिविरों को लेकर अपने अनुभव सांझा किए। गिरधर गत लगभग तीस सालों से इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्हें रक्तदान के प्रति जागृति पैदा करने तथा शिविरों का आयोजन करने वाला महम का आदि पुरुष कहा जाता है।
इस अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मानधारी अध्यापक अजमेर सिंहमार, संस्था के प्रधान धर्मबीर सिंह, उपप्रधान कृष्ण पंवार, पूर्व प्रधान सुरेंद्र डाभोदिया, मास्टर रमेश कुमार, वजीर सिंह, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, रोहताश व अशोेक मदीना आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews