स्वर्ण पदक के साथ रितिका मोखरा

46 कि. ग्रा. भार वर्ग में भाग लिया था रितिका ने

महम विधानसभा क्षेत्र के गांव मोखरा की पहलवान रितिका ने एक बार फिर महम क्षेत्र तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। रितिका ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता गोंडा, नंदनी नगर उत्तरप्रदेश में हुई। रितिका के साथ गए उसके ताऊ नरेंद्र उर्फ़ ढिल्लू मोखरा ने बताया कि रितिका ने इस प्रतियोगिता के 46 कि. ग्रा. भार वर्ग में भाग लिया था। रितिका ने फाइनल में  दिल्ली की पहलवान अंतरा को हराया। 

रितिका महम क्षेत्र की उभरती पहलवान है। रितिका इससे पूर्व 43 कि. ग्रा. भार वर्ग में नेशनल, एशियन, तथा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी है। साधारण किसान परिवार से आने वाली रितिका का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करना है।

रितिका ने गांव के मदर इंडिया स्कूल से 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रखी है। नरेंद्र ने बताया कि अब रितिका गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा में दाखिला लेगी। रितिका बुधवार को गांव में पहुँचेगी। इंदु दहिया/ 8053257789

24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *