सेवानिवृत हो गई खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता बैनीवाल
खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता बैनीवाल की सेवानिवृति के अवसर पर सेवा सम्मान समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में किया गया। सेवा सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य एसोशिएशन के प्रधान बिजेंद्र हुड्डा ने की। संचालन प्राचार्या स्वीटी भारती ने किया। अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल राय गोयल ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके स्कूल में हुआ यह उनके लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर सुनीता बैनीवाल की सेवाओं की प्रशंसा की गई और कहा गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सेवा के उच्च मापदंडों को स्थापित किया। इस प्रकार के अधिकारी का सेवानिवृत होना शिक्षा जगत को हमेशा खलेगा। इस अवसर पर सुनीता बैनीवाल के उज्जवल भविष्य तथा स्वस्थ्य की कामना की गई। महाराजा अग्रसेन स्कूल के विद्यार्थियों ने सुनीता बैनीवाल के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सुनीता बैनीवाल ने भी इस अवसर पर कहा कि उन्हे अपने सेवाकाल में अपने सहयोगियों का भरपूर प्यार व सहयोग मिला। जिसके लिए वे हमेशा कृतज्ञ रहेंगी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा अग्रवाल सभा के पदाधिकारी व स्कूल के प्राचार्य तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews