शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में पलक ने 95.11 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम तथा इंदु ने 87.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। दक्ष ने 86.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा पलक ने जेईई मेन्स में भी 98. 49 अंक लेकर वि़द्यालय का नाम रोशन किया है।
वाणिज्य संकाय में शानूू ने 92 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सिमोन ने 90.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा तथा सुमन ने 86.4 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में सोनू ने 87.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।
अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल, स्कूल प्रबंधक अनिल राय गोयल तथा सभा के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्राचार्या सीमा सहगल ने इस परीक्षा परिणाम को स्कूल के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की संयुक्त मेहनत का परिणाम बताया है। प्राचार्या ने बताया कि लगातार कई वर्षों से स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews