फरमाना के स्कूल कार्यक्रम में पहुंचे सांसद जांगड़ा
- गर्ल स्कूल फरमाना में लगेंगे सीसीटीवी
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को महम हलके के गांव फरमाना में एक कार्यक्रम में भाग लिया। सांसद ने गांव में कई विकास योजनाओं की घोषणा की तथा निर्माण कार्यों के लिए अनुदान दिया। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकारियो के साथ बैठक करके समाधान के लिए निर्देश भी दिए।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने फरमाना स्कूल में हुए कार्यक्रम में गांववासियों की ओर से दिए गए विकास कार्यों संबंधी मांग पत्र पर बजट उपलब्ध कराने की घोषणा की। सांसद जांगड़ा ने गांव में अंबेडकर भवन के लिए 11 लाख तथा परशुराम भवन के लिए 11 लाख रुपए दिए। स्कूल की दीवार के लिए भी अधिकारियो को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। माडल संस्कृति स्कूल में फर्श करवाने के लिए भी अपने बजट से एस्टीमेट तैयार करवाकर भिजवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। लड़कियों के स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा भी सांसद ने की। गांववासियों ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा का आभार जताया। सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा की महम हलके में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूरे हरियाणा में आज बिना भेदभाव के समान विकास कार्य करवा रही है सांसद जांगड़ा ने गांव में फिरनी को लेकर भी जल्द अधिकारियो से बात करके कार्य शुरू करवाने के लिए कहा। सांसद ने कहा की गांव में विकास संबंधी कार्य के लिए किसी भी समय गांव वासी उनसे मिल सकते हैं। इस अवसर पर महंत सतीश दास, भाजपा नेता सत्यप्रकाश बिसला, अजीत अहलावत, धर्मवीर खत्री, ओबीसी मंडल अध्यक्ष मुकेश खत्री, डा. यशवंत जांगड़ा, कुलदीप चौपड़ा कर्मवीर शर्मा, नन्हा पंडित, डा. राजेश आर्य रोहिला, तथा रामेहर जांगड़ा आदि मौजूद थे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews