नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन
महम
रामकृष्ण परमहंस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मदीना में साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा नर्सरी तथा केजी के विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा कठपुतली के माध्यम से रामायण कथा से परिचित कराया गया। प्रथम तथा द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने रामायण के विभिनन प्रसंग सुनाकर सबका मन मोह लिया। तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गरबा और डांँडिया नृत्य गतिविधि रखी गई। चौथी कक्षा के लिए दशहरा तथा नवरात्रि पर नाटक मंचन गतिविधि रखी गई। पांँचवीं तथा छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने रामायण से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने ज्ञान का परिचय दिया।
सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों नेबुराई पर अच्छाई की जीत व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों ने स्पोर्ट्स गतिविधि में भाग लिया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दोहा गायन और कक्षा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों ने संगीत व खेल गतिविधि में बड़े उत्साह से भाग लिया। स्कूल निदेशक साहिल सिंह दांगी ने गतिविधियों में बढ़.चढ़कर भाग लेने पर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया तथा उन्होंने बताया कि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर सीखने के अनुभवों में सुधार होता है। ये उनकी आंतरिक प्रतिभाओं को पहचानने और विकसित करने में मदद करती हैं। आरकेपी स्कूल मदीना गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को रोचक, समझने में आसान और प्रभावी बनाने के लिए एक विशिष्ट शैक्षिक कार्यक्रम बनाता है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews