ड्रग नियंत्रण विभाग ने स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार की छापेमारी
अस्पताल के मालिक ने कहा कुछ गलत नहीं था
महम
महम के दीपांजलि मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल की फार्मेसी पर छापेमारी की गई है। छापेमारी टीम का कहना है कि फार्मेंसी में मौजूद व्यक्ति लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। जबकि अस्पताल के मालिक का कहना है कि लाईसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है।
शुक्रवार की दोपहर को ड्रग नियंत्रण विभाग की टीम अस्ताल में पहुंची। टीम की ओर से कहा गया कि यह छापेमारी प्रदेश के स्वस्थ्यमंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार जिला ड्रग नियंत्रक डा. मनमोहन तनेजा तथा हैड ऑफिस से आए एएसडीसी पृजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में की गई है। पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अस्पतालों में बिना लाईंसेंस के चल रही फार्मेंसियों पर छापेमारी की जा रही है।
नहीं प्रस्तुत कर पाए लाईंसेंस
टीम की ओर से कहा गया कि दीपांजलि अस्पताल की फार्मेंसी में एक मनजीत नाम का व्यक्ति दवाइयां बेच रहा था। उससे लाईसेंस मांगा तो वह लाईसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम द्वारा इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर सजा का प्रावधान भी है। इस संबंध में फार्मेसी में दवा बेचने वाले, संबंधित डाक्टर तथा अस्तपाल के मालिक पर कार्रवाई बनती है।
ये कहना है अस्पताल के मालिक का
दीपांजलि अस्पताल के मालिक प्रवीण चौधरी का कहना है कि अस्पताल से केवल मरीजों को ही दवाइयां दी जाती थी। अस्पताल की फार्मेंसी के लाईसेंस के लिए आवेदन भी किया हुआ है। शीघ्र ही लाईसेंस मिल जाएगा। ड्रग नियंत्रण विभाग की टीम को संबंधित कागजात व बिल आदि सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने अपना काम किया है। सच्चाई सामने आ जाएगी। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews