गांव मोखरा के मदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पाचवीं कक्षा के विद्याथियों की हिन्दी, अंग्रेजी, इन्वायरमैंट सांईस,गणित व कम्प्यूटर विषयों की क्विज प्रतियोगिता हुई । प्रतियोगिता की पांच टीमों ने भाग लिया । टीम डी ने 69 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान टीम इ ने 64 अंक के साथ हासिल किया। तीसरा स्थान टीम ए को मिला।टीम ए को 62 अंक मिले।
प्रथम टीम में दक्ष,दीपक,चिराग व यश व टीम इ में मंयक,यशु सक्षम व आशीष तथा टीम ए में हर्षित,हरिश,शुभम व यश शामिल थे।
विजेताओं को स्कूल के निदेशक बिजेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
दीपक दहिया/ 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews