महम स्थित कार्यालय में लोगों समस्याएं सुनी और उनका निपटारा किया
महम
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि राजनीति का मूल उद्देश्य जनसेवा होना चाहिए।व्यक्तिगत स्वार्थों के लिए राजनीति में कोई स्थान नही होना चाहिए।
सांसद जांगड़ा ने शनिवार को दिनभर अपने महम स्थित कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही यथासम्भव निपटारा किया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के लोगों से बातचीत में सांसद ने कहा है कि वे राजनीति में केवल जनसेवा के लिए आए हैं। वे हलके के लोगों के यथासम्भव उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे अब सप्ताह भर यहीं रहकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनका समाधान करवाएंगे।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज कोई भी वैश्विक मंच ऐसा नहीं है जहां भारत की बात को गंभीरता से नही सुना जा रहा हो। ये नए भारत और बदलते भारत के कदमों की जोरदार आहट है।
सांसद ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैए जिनकी विरोधी भी प्रशंसा करते है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के एक एक कार्यकर्ता का मूल मंत्र जनसेवा है। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews