मौके पर निपटाई गई प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बन्धित शिकायतें
महम नगरपालिका परिसर में लगा दो दिवसीय प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार शिविर रविवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।पालिका सचिव नवीन नांदल ने बताया कि जिन शिकायतों का मौके पर निपटान नहीं किया गया है। उनके लिए सम्बन्धित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जांच के बाद शीघ्र ही शिकायतों का निपटान कर दिया जाएगा।
सचिव ने बताया कि 2011-12 से 2022-23 तक के प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज पर 30 जुलाई तक 30 प्रतिशत की छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स पर भी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। पालिका उपप्रधान बसंत लाल गिरधर ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रधान फतेह सिंह, पार्षद विकास, वेदप्रकाश धवन, संजय, तीर्थ तथा सतीश आदि उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews