’रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन भी किया गया
महम, 31 अक्टूबर
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की सैमाण रोड़ स्थित सीनियर विंग में हरियाणा दिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया गया तथा उनको समर्पित भाषण, कविता पाठ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियांे को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र एवं उनके राष्ट्र के प्रति महान योगदान से अवगत कराया गया तथा राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलवाई गई। ’रन फॉर यूनिटी’ रेस का आयोजन किया गया। प्राचार्या सीमा सहगल ने रेस को हरीझंडी दिखाई।
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर भी कविता पाठ व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों के माध्यम् से विद्यार्थियों को हरियाणा की विकास या़त्रा से अवगत कराया गया। अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल तथा प्रबंधक अनिल राय गोयल ने इस अवसर पर कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत लगातार मजबूत हो रहा है। यह सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेताओं के दिखाए गए मार्ग से ही संभव हो रहा है। उन्होंने हरियाणा प्रदेश को भी देश अग्रणी प्रदेश बताया तथा कहा कि विशेषकर कृषि, सेना तथा खेलों में हरियाणा का योगदान अतलुनीय है। इस अवसर पर कैप्टन संजय गोयत तथा एएनओ अनिल भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews