समाजसेवी महाबीर सहारण ने कहा जुलाहा चौपाल के पास वाली बस्ती में पेयजल समस्या का होगा समाधान
महम
महम चौबीसी के गांव फरमाणा खास की जुलाहा चौपाल में महिला भक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी महाबीर सहारण ने उपस्थित सभी महिलाओं को चुनरी भेंट की।
महाबीर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा है कि भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन हमारी प्राचीन परंपरा है। ऐसे कार्यक्रमों से मुनष्य के अंदर शांति का भाव बना रहता है तथा मानव भगवान को याद को रखता है। उन्होंने इस अवसर पर वादा किया कि यदि उन्हें ग्रामीणों का समर्थन मिलता रहा तो वे जुलाहा पाना की चौपाल के पास पुस्तकालय के बनी इमारत में आधुनिक पुस्तकालय आरंभ करवाएंगे। नई पंचायत का गठन होने के बाद इस ऐरिया में पानी की समस्या भी नहीं रहने दी जाएगी। इन दिनों यहां पेयजल की भारी समस्या है। उन्होंने कहा कि वे ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं कि पेंशन के लिए बुजुर्गों को बैंकों के धक्के ना खाने पड़े। घर पर ही बुजुर्गों को पेंशन मिल जाए।
महाबीर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान माताओं-बहनों से मिले आषीर्वाद और स्नेह से और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है। उनके भाई बलबीर सिंह, दलबीर सिंह, रघुबीर सिंह व रणसिंह भी उपस्थित थे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews