हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट हिसार की टीम को मिली थी गुप्त सूचना
महम, 26 दिसंबर
पुलिस को महम के पास से नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी मिली है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट हिसार की टीम ने एक आयसर गाड़ी से 844 कि.ग्रा. डोडा पोस्त बरामद किया है। यह गाड़ी महम में हाईवे पर एक भोजनालय पर खड़ी थी। पुलिस को इस संबंध मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में महम थाने मंे मामला दर्ज कर लिया गया है।
महम के पास हाईवे पर एक होटल पर खड़ी हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो यूनिट हिसार की टीम को गुप्त सूचना मिली कि खासा महाजनन जिला हिसार निवासी विनोद नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। आयसर गाड़ी नम्बर एचआर 39ई-0776 में महम से मुढ़ाल की तरफ काफी मात्रा में नशीला पदार्थ आ रहा है। यह गाड़ी महम में हाईवे पर एक भोजनालय पर खड़ी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड़ की तो यह गाड़ी वहां मौजूद थी।
पुलिस ने नियमानुसार गाड़ी के चालक नवनीत निवासी खासा महाजन जिला हिसार तथा उसकी गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की तलाशी राजपत्रित अधिकारी फुल सिंह एक्सईएन पीएचईडी के देखरेख में ली गई। गाड़ी से 42 कट्टे डोडा पोस्त के मिले, जो गाड़ी में चना छिलका के कट्टों में छिपाए हुए थे। डोडा पोस्त के कट्टों के 40 कट्टों में 20-20 कि.ग्रा. तथा दो कट्टों में 22-22 कि.ग्रा. डोडा पोस्ट भरा हुआ था।
गाड़ी से बरामद बिल्टी के अनुसार उसमें 260 बैग चना छिलका थे। जिनका 25-25 ग्राम वजन था। गाड़ी के कागजात के अनुसार गाड़ी का असल मालिक मुकेश पुत्र रामकुमार निवासी खास महाजन जिला हिसार है।
पुलिस बल ने इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाकर मामला दर्ज कर लिया है। (एफआईआर)
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews