डॉ. सोहित ने मोर का उपचार किया
24सी न्यूज़, महम
गांव भैणी चंद्रपाल में एक किसान ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाने में सफलता हासिल की। किसान बिजेन्द्र उर्फ मनु ने मोर को न केवल कुत्तों से बचाया, बल्कि घर लेकर गंभीर रूप से घायल मोर की देखभाल की तथा इलाज कराया। किसान ने पशु चिकित्सा विभाग को सूचित किया। डॉ. सोहित ने मोर का उपचार किया जिसे राष्ट्रीय पक्षी मोर की तबियत में सुधार हुआ। उसके बाद मनु किसान व डॉक्टर सोहित ने रोहतक वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी। वन्य प्राणी विभाग अधिकारी जयभगवान इंस्पेक्टर किसान के घर से मोर को सुरक्षित रोहतक वन्य प्राणी विभाग लेकर गया । किसान मनु व डॉक्टर सोहित की इस नेक कार्य के लिए बड़ाई हो रही है।