24c News

 विद्यार्थी विभाग की बेवसाईट पर 28 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं

जोगेन्दर रल्हन

24सी न्यूज, महम

राजकीय औद्यगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ऑनलाईन दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थी विभाग की बेवसाईट पर 28 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ग्राम पंचायतों ने आईटीआई की स्थापना के लिए सरकार को गांव में भूमि लीज पर दी है। ऐसे सभी संस्थानों में पंचायत कोटे की 10 सीटों के लिए 2020-21 का दाखिला ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए भी विभाग की बेवसाईट www.itiharyana.gov.in पर 28 सितंबर तक आवदेन करने होंगे। ग्राम पंचायत कोटे की सीटों के आवेदन करने के लिए पंचायत से जारी प्रमाण-पत्र भी प्रार्थी को ऑनलाइन ही अपलोड करना होगा। प्रमाण-पत्र अपलोड नहीं करने वाले प्रार्थी का आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा। मैरिट के आधार पर सीटों का आवंटन 14 अक्टूर को किया जाएगा। 
30 सितंबर तक करें अप्रेंटिस के लिए आवेदनआईटीआई पास विद्यार्थी अप्रेंटिस के लिए विभाग की बेवसाईट www.itiharyana.gov.in पर अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *