दो मार्च को फरमाणा आएंगे गुरनाम सिंह चढूनी
गांव फरमाणा में रविवार की शाम को फरमाणा बादशाहपुर के निवर्तमान सरपंच आशीष के समर्थन में पंचायत हुई। पंचायत में आशीष के अतिरिक्त फरमाणा खास की निवर्तमान सरपंच के प्रतिनिधि दीपक भी उपस्थित रहे।
दीपक ने बताया कि आशीष पर दर्ज मुकद्दमा किसानों पर दर्ज मुकद्दमा है। पूरा गांव आशीष की गिरफ्तारी का विरोध करेगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर दो मार्च को अखिल भारतीय किसान सभा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी गांव फरमाणा में आएंगे। उन्होंने कहा कि पूरा गांव किसान आंदोलन के पक्ष एकजुट है। जो भी आदेश संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से मिलेगा। ग्रामीण उसका पालन करेंगे।
आशीष सरपंच ने कहा कि उन्हें खुशी है कि गांव उनके साथ है। आशीष तथा कई अन्य के विरुद्ध शनिवार को मुकद्दमा दर्ज किया गया था। इन पर महम में एक स्कूल के कार्यक्रम में आये राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को काले झंडे दिखाने तथा विरोध करने का आरोप है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews