प्रशासन से दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
- भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की
गांव मोखरा में चौ. छोटूराम की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर रविवार को गांव के बीच वाली चौ. छोटूराम पार्क में दूसरी पंचायत हुई। पंचायत ने प्रशासन से कहा कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए अन्यथा गांव की तरफ से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत में मोखरा के अतिरिक्त अठगामा तथा अन्य गांवों से भी पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
पंचायत की अध्यक्षता मेहर सिंह ने की। पंचायत में वक्ताओं ने कहा अभी तक प्रतिमा खंडित करने के दोषियों तक पुलिस नहीं पहुंची है। दोषियों को अब तक गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। पंचायत में कहा गया कि चौ. छोटूराम की खंडित की प्रतिमा से भी बड़ी प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जानी चाहिए।
करेंगे आंदोलन
पंचायत में कहा गया कि यदि दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। गांव-गांव जाकर लोगों से इस संबंध में बात करेंगे। साथ ही कहा गया कि किसी भी कीमत पर इस मामले में भाईचारा नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। पुलिस की तरफ से पंचायत में कहा गया कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है। सुराग तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews