मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

  • विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम का रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हुआ। सैमाण रोड़ पर स्थित स्कूल परिसर में आयोजित किए गए इस समारोह में विद्यार्थियों ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

समारोह के मुख्यातिथि डीईओ बिजेंद्र हुड्डा थे। विशिष्ट अतिथि महंत सतीश दास जी  तथा नेशनल आवार्डी अध्याप डीएस अहलावत थे। अध्यक्षता अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल राय गोयल ने की। बिजेंद्र हुड्डा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह स्कूल आए दिन प्रगति के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल वास्तव में बदलते युग की बदलती शिक्षा के लिए उपयुक्त जमीन तैयार कर रहा है। डीएस अहलावत ने अपने संबोधन में कहा कि जो बदलते युग के साथ अपने आप को नहीं बदलेगा। वक्त उसको खुद बदल देगा। उन्होंने भी स्कूल के आधारभूत ढ़ांचे की प्रशंसा की। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी विश्वविद्यालय हिसार उप निदेशक जनसंपर्क विजय दहिया ने इस अवसर पर कहा कि इस संस्था में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह संस्था इन दिनों अत्यंत बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित कर रही है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को कुछ नए सुझाव भी दिए।

विद्यार्थियों ने दी गजब की प्रस्तुतियां

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। विशेषकर राजस्थानी लोकनृत्य कालबेलिया तथा हरियाणवीं नृत्य, पंजाबी नृत्य ने खूब तालियां बटोराी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा समूहगान व एकलगीत भी प्रस्तुत किए गए।

अभी बहुत करना बाकी है-प्रधान

प्रधान अनिल राय गोयल ने कहा कि अग्रवाल सभा तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से स्कूल लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उनका लक्ष्य है कि यह स्कूल राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस स्कूल तीन विद्यार्थियों को एमबीबीएस में दाखिला होने उनके गौरव की बात है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. अर्जुन गोयल, प्राचार्य एससी गुलाटी, प्रहल्लाद राय गोयल, महेंद्र सिंगला, विनोद गुप्ता, एडवोकेट संदीप बंसल, जयप्रकाश आर्य, दीपक गोयल, सतीश गोयल, पूर्व प्रधान जयदेव नम्बरदार, श्रीकृष्ण भगत जी तथा सुभाष गोयल आदि अधिकतर सभा सदस्य उपस्थित थे। 

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *