सुभाष पार्क के साथ बस्ती के बीचों-बीच हैं ये पेड़
कई वर्ष पुराने हो चुके हैं पेड़
पालिका उपाध्यक्ष दे चुके हैं पांच दरखास्त
महम
पेड़ हमारी जलवायु सुरक्षा के लिए अति आवश्यक हैं। हरे पेड़ को काटना पाप और अपराध दोंनों ही हैं। होना भी चाहिए। इस समय पृृथ्वी को पेड़ों की जरूरत हैं।
लेकिन सुभाष पार्क के साथ बस्ती के बीचों बीच काफी बड़े हो चुके सफेदे के पेड़ नागरिकों को तेज हवाएं आते ही डराने लगते हैं। नागरिकों का कहना है कि इन पेड़ों की ऊंचाई भी ज्यादा हो गई है और फलाव भी। सफेदा वैसे भी कमजोर माना जाता है।
ये है खतरा
पालिका उपप्रधान शैंकी गिरधर ने बताया कि आंधी या तेज हवा में इन पेड़ों की भारी हो चुकी टहनियां टूट जाती हैं। पेड़ों के उखड़ने का खतरा भी है। गत वर्ष एक पेड़ टूट गई बिजली की तारों पर गिर गया। तारों पर वजन ज्यादा होने के कारण एक पोल टूट गया। इस हादसे में पार्क के पास महम निवासी एक महिला की मौत हो चुकी है। अब तीन-चार दिन पहले भी हल्की सी आंधी में ही एक पेड़ की बड़ी शाखा टूट कर गली में गिर गई थी। शुक्र है रात हो चुकी थी। अन्यथा कोई हादसा हो सकता था। यहां से आवागमन बहुत रहता है।
मंगलवार को दी है पांचवी दरखास्त
शैंकी गिरधर ने बताया कि वे इस संबंध में पालिका सचिव को पहली दरखास्त गत वर्ष 27 मई को, दूसरी 13 जुलाई को, तीसरी 15 अक्टूबर को, चैथी दरखास्त इस वर्ष 15 अप्रैल को तथा पांचवी दरखास्त आठ जून को दे चुके हैं। समाधान नहीं किया जा रहा।
20-25 साल पुराने हैं पेड़
गिरधर ने बताया कि ये पेड़ लगभग 20-25 साल पुराने हैं। तब यहा बस्ती नहीं थी। अब पार्क बन चुकी है। आसपास घर भी बहुत अधिक हो चुके हैं। पार्क में प्रतिदिन भारी संख्या में नागरिक घूमने आते हैं। साथ ही यहां एक ट्रांसफार्मर भी है।
कटवाने की नहीं कह रहे
गिरधर का कहना है कि वे नहीं चाहते कि पेड़ों की काटा जाए। इन पेड़ों की भारी हो चुकी तथा टूटने के लिए खतरा बनी टहनियों संवार दिया जाए। वन विभाग पेड़ों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर इस संबंध मंे कोई ठोस कदम उठा सकता है। गिरधर का कहना है कि बस्तियों के पास ऐसे पेड़ लगाने चाहिएं जो मजबूत हों तथा आंधियों के जिनके टूटने की संभावना कम हो।
झंगवा देंगे पेड़ों को-सचिव
पालिका सचिव नरेंद्र सैनी का कहना है कि पालिका उपप्रधान की शिकायत पर सुभाष पार्क के पास वाले पेड़ों को उचित रूप से झंगवाने के आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही यह कार्य कर दिया जाएगा 24cन्यूज/ इंदु दहिया 8053257789
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews