फरमाणा व भैणीसुरजन गांवों में हुए समारोह में हुए शामिल
महम
निवर्तमान जिला परिषद सदस्य मनोज फरमाणा महम चौबीसी के गांव फरमाणा व भैणी सुरजन आयोजित धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। मनोज फरमाणा ने कार्यक्रमों में अपनी ओर से 50 हज़ार रुपए से अधिक की नकद राशि सहयोग स्वरुप भेंट की।
उन्होंने फरमाना बादशाहपुर में 41 हजार, भैणीसुरजन गांव के बाबा ब्रह्ममनाथ मंदिर में 11 हजार रुपए भेंट किए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने फरमाणा गांव के रक्तदान शिविर में जोगी समाज कोए आंबेडकर भवन फरमाना बादशाहपुर के लिए, फरमाना बादशाहपुर में लड़कियों के खेल मैदान में मिटटी डलवाने के लिए तथा फरमाना खास गांव के गोरे में मिट्टी भर्ती करवाने के लिए भी 51-51 सौ रुपए भेंट दिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करवाते रहने चाहिएं। इससे आपसी मेल-मिलाप बढ़ाने में सहायता मिलती है। इस अवसर पर उनके साथ गांव के सुमेर भगत, अशोक, सुमित, लाला, दीपक आदि व्यक्ति मौजूद रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews