विद्यार्थियों को कौशलयुक्त बनाने के लिए दी गई टूल किट
महम
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम की छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटिशियन के गुर भी सिखेंगी। छात्राओं को शुक्रवार को ब्यूटी एंड वैलनेश टूल किट दी गई हैं। टूल किट वितरण समारोह के मुख्यातिथि समाजसेवी महाबीर फरमाणा थे। अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य नसीब सिंह ने की।
महाबीर सहारण ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा है कि गांव फरमाणा के बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वे प्रयास कर रहे हैं कि बालिकाओं को उनकी प्रतिभा निखारने का मंच मिले। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अपने जीवन में कम से कम एक खेल अवश्य अपनाएं। पढ़ाई के साथ-साथ कोई ऐसा हुनर भी सीखें जिससे उन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो।
प्राचार्य नसीब सिंह ने बताया कि ये टूल किट स्किल इंडिया अभियान के तहत हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् के माध्यम से वितरित की गई हैं।
ब्यूटी एंड वेलनेश अध्यापिका कमलेश ने किट के प्रयोग के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। समारोह में स्टाफ सदस्य सीमा रानी, प्रोमिला देवी, संतोष देवी, सोनू, ममता, सुमन लता, नरेश व सुनील लता आदि स्टाफ सदस्य, अभिभावक व गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
महम में भी बांटी गई टूल किट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम में कृषि टूल किट वितरित की गई। टूल किट वितरण समारोह के मुख्यातिथि अधिवक्ता एवं पूर्व प्राचार्य कर्मबीर सिंह रहे। अध्यक्षता प्राचार्य राजेश नांदल ने की।
कर्मबीर सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार की ओर अग्रसर करना एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कौशल युक्त शिक्षा रोजगार के अवसर प्रदान करती है।
प्राचार्य राजेश नांदल ने इस अवसर पर टूल किट वितरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
समारोह में स्टाफ सदस्य सुरेंद्र ग्रेवाल, योगेश सैनी, अजयेंद्र पुंडीर, नरेंद्र, जबर सिंह, पवन गेरा व राजेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews