आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है
24सी न्यूज़, महम
महम में भिवानी निवासी अमित की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी अरुण पुत्र अजीत सिंह निवासी कबीर कालोनी रोहतक फरार हो गया था। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक नवीन जाखड़ ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर को सुबह महम में कम्यूनिटी हाल के पास एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान अमित पुत्र सुशील कुमार निवासी हनुमान गेट भिवानी के रूप में हुई। मृतक के भाई राहुल की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटनास्थल के पास से मृतक की मोटरसाईकिल भी बरामद हुई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चन्द घण्टों में ही मुख्य आरोपी अंकित निवासी महम व उसके साथी अमित निवासी भैणी सुरजन को गिरफ्तार किया। आरोपियों को दिनांक 19 सितंबर को पेश अदालत किया गया तथा अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। वारदात को तीन युवको ने अंजाम दिया था। दिनांक 19 सितंबर को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए फरार चल रहे तीसरे आरोपी अरुण पुत्र अजित सिंह निवासी कबीर कालोनी रोहतक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।