टावर टेक्नीशियन ने महम थाने में कराया मामला दर्ज
महम, 18 नवंबर
महम चौबीसी के गांव फरमाणा खास के टावर से बैटरी सैल चोरी हो गए। इनकी कीमत एक लाख 37 हजार बताई गई है। टावर के टेक्नीशियन पंजाब, जिला पटियाला गांव शेरगढ़ के विक्रम पुत्र राजकुमार ने इस संबंध में महम थाना में मामला दर्ज कराया है।
विक्रम ने कहा है कि उसने सुबह टावर पर जाकर देखा तो सैल चोरी मिले। इन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। टावर गांव में रविदास मंदिर के पास है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।एफआईआर