विद्यार्थियों ने प्र्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
अग्रवाल सभा के सभी प्रधानों तथा संस्थापक सदस्यों को किया गया सम्मानित
महम, 18 नवंबर
महाराजा अग्रसेन स्कूल में शुक्रवार को अग्रवाल सभा की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की सैमाण रोड़ स्थित सीनियर विंग परिसर में हुए इस आयोजन के मुख्यतिथि संजय अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में कृष्ण अग्रवाल उपस्थित रहे। अध्यक्षता अजय गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय मित्तल उपस्थित रहे।
अग्रवाल सभा के प्रधान जितेंद्र गोयल ने स्वागत संबोधन किया तथा प्राचार्या सीमा सहगल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल प्रबंधक अनिल राय गोयल ने सभा तथा स्कूल की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहन चेतना ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल एक पीरियड़ आध्यात्मिकता का भी लगना चाहिए। ताकि बच्चा बचपन से सही और गलत की पहचान कर लें तथा युवा अवस्था मंे भटकाव से बच जाएं।
स्कूल प्रबंधन द्वारा अग्रवाल सभा के अब तक के सभी प्रधानों तथा संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। सभा के संस्थापक सदस्य लाला ब्रह्मानंद गोयल की प्रतिमा भी स्कूल परिसर मंे स्थापित की गई। मेधावी विद्यार्थियों सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पंजाबी नृत्य, हरियाणवीं नृत्य, गृजराती नृत्य के अतिरिक्त थीम डांस तथा अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। केशव एंड पार्टी ने विशेष प्रस्तुतियां दी। समारोह के मुख्यातिथि की ओर से पांच लाख तथा अध्यक्ष की ओर से ढाई लाख रूपए भी संस्था को दिए गए।
समारोह में सतगुरु मंदिर सैमाण के महंत सतीश दास, डा. कृष्ण कुमार लांबा, डा ओपी चिटकारा, विनोद गुप्ता, सुशील गुप्ता, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार व श्रीकृष्ण अग्रवाल आदि आदि गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त सभा के सदस्य तथा अभिभावक भी उपस्थित रहे। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews