कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की एरिया कमेटी की महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला में हुई बैठक
महम
कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की महम एरिया कमेटी की बैठक गुरुवार को महम की महाराजा दक्ष प्रजापति धर्मशाला में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड नफे सिंह सैमाण ने की।
कामरेड सतबीर सोरखी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा सीटू नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में बताया गया कि 23 सितंबर जींद में होने वाली पार्टी की प्रतिरोध सभा की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया है।
यह प्रतिरोध सभा लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, चिराग योजना के नाम पर शिक्षा के साथ खिलवाड़, जनस्वास्थ्य बीमा योजना के नाम पर किसानों की लूट, एमएसपी को कानूनी गारंटी तथा बीमा कम्पनियों का मुआवजा बढ़ाना आदि मुद्दों को लेकर हो रही है। ऐरिया कमेटी महम के संयोजक बलवान सिंह ने बैठक में जनसंपर्क अभियान से संबंधित रूपरेखा रखी।
बैठक में कलीराम, महाबीर, उमेद सिंह, जयपाल, सतबीर, कृष्णदत्त, राजेश, राज सिंह, चंद्रभान सीसर, रामभगत नम्बरदार, प्रकाश भैणीचंद्रपाल तथा सज्जन मदीना आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews