बाइक को अज्ञात वाहन ने मार दी सीधी टक्कर
महम
गांव निंदाना मंे हुए सड़क हादसे में गांव के ही एक युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार था। वह अपने एक साथी के साथ खेतों में जा रहा था।
निंदाना के ही गोबिंद उर्फ गोपी पुत्र होश्यिारा ने महम पुलिस को बयान दर्ज कराया है कि वह अपने एक साथी गांव के ही सुनील पुत्र दयानंद के साथ मोटरसाइकिल पर खेतों की ओर जा रहा था। मोटरसाइकिल सुनील चला रहा था। गोबिंद का कहना है कि सामने से तेज गति और गलत दिशा में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दूर जा गिरे और बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए महम के सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। महम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews