पालिका प्रधान भारती पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक
महम
महम शहर की नवनिर्वाचित पालिका सरकार की पहली बैठक गुरुवार को पालिका कार्यालय में हुई। पालिका अध्यक्ष भारती पंवार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में शहर के विकास से संबंधित 54 एजेंडे सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में सभी 15 पार्षद उपस्थित रहे।
ये रहे मुख्य एजेंडे
1.नालों की सफाई के लिए सैंक टैंक गाडी खरीदने बारे 2.पानी के टैंकर खरीदने बारे 3.शहर के हर घर पर मकान नं व गली नम्बर की प्लेट लगवाए जाने बारे 4.शहर के पार्कों का सौन्दर्यकरण करवाने बारे 4.शहर के बाजारों ,चौराहों व गलियों से अतिक्रमण हटवाने बारे 5 टाऊन पार्क के साथ नवरंग कॉम्पलैक्स के पास बनी झील को साफ करवाके उसमें वाटर प्रुफिंग करवाके उसमें किस्ती आदि चलवाने बारे 6बरसाती पानी के निकासी के लिए पंप आदि खरीदने बारे 7.शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को पकडकर उचित स्थान पर भिजवाने बारे तथा बंदरों को पकडवाने बारे 8 वार्डों एवं सार्वजनिक स्थानों पर आरसीसी के 1 हजार बैंच मंगवाने बारे 9 शहर की टूटी गलियों ,जाल व पुलिया की रिपेयर करवाने के लिए 50 लाख की राशि उपलब्ध करवाने बारे 10 .पुराने नगरपालिका भवन में हाईटेक लाइब्रेरी बनवाए जाने बारे 11.नगरपालिका के सामने पडी जमीन पर रेहडी मार्किट बनवाए जाने बारे 12. शहर के बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर पुरूषों एवं महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने बारे 13.शहर में महिलाओं के लिए ड्राईविंग सैंटर खुलवाने बारे 14.शहर में पोर्टेबल टॉयलेट स्थापित करने बारे 15 .नपा की खाली पडी जमीन पर चारदिवारी करवाए जाने बारे 16.नगरपालिका आय को बढाने के लिए साथ पडी जमीन में पालिका बाजार का निर्माण करवाए जाने बारे 17.नई स्ट्रीट लाईटें लगवाए जाने बारे 18 .नगरपालिका का फर्नीचर खरीदने बारे 19.नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व पार्षदों के निवास स्थानों के पास साईन बोर्ड बनवाने बारे 20 .पार्कों में वाटर कूलर लगवाए जाने बारे 21. शहर में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए 50 स्थानों पर रेन हॉर्वेस्टिंग सिस्टम बनवाए जाऐंगे। इनके अलावा 33 एजेंडेऔर भी हैं जिन्हें शहर हित के लिए पारित किया गया है।इस अवसर पर नपा सचिव प्रशांत पराशर,एमई अशोक कुमार,वायस चेयरमैन बसंतलाल गिरधर ने अपने विचार रखे । इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews