कमान अधिकारी की देखरेख में हुआ चयन
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल महम में शुक्रवार को नए एनसीसी कैडेट्स का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया प्रथम हरियाणा बटालियान एनसीसी रोहतक के कमान के अधिकारी कर्नल सुरेंद्र सिंह बिजानिया की देखरेख में हुई।
इस अवसर पर कर्नल सुरेंद्र सिंह बिजानिया ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों के लिए अति उपयोगी है। विद्यार्थियों के शारीरिक तथा मानसिक विकास में एनसीसी की अग्रणी भूमिका है। एनसीसी के माध्यम् से विद्यार्थी रक्षा क्षेत्र में जाकर राष्ट्र के विकास में अपना श्रेष्ठ योगदान दे सकते हैं तथा एक अनुशासित नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम् से देश व समाज की सेवा करने का विद्यार्थियों के पास सुअवसर होता है। इसका लाभ उठाया जाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल राय गोयल तथा प्राचार्या सीमा सहगल भी मौजूद रही। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews