पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की
गांव भैणीचंद्रपाल के व्यक्ति पर अपने ही चाचा के अपहरण का आरोप लगाया गया है। भैणीचंद्रपाल के नवदीप ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पिता अनूप को उसका ताऊ का लड़का जितेंद्र लेकर गया था। जब नवदीप की मां व बहन जितेंद्र के घर उसके पिता के बारे में पूछने गए तो जितेंद्र ने उनके साथ मारपीट की। तथा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। कुछ समय के बाद उनके घर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया तथा अनूप को छुड़ाने के नाम पर चार लाख दस हजार रुपए मांगे गए। नवदीप ने आशंका व्यक्त की है कि उसके पिता का अपहरण करवाया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुुरु कर दी है।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews