आयोजकों  ने विश्व स्तरीय खिलाड़ी को किया सम्मानित

मां भवानी धार्मिक एवं सामाजिक कल्याण समिति व श्री सनातन धर्म रामलीला कल्ब के सौजन्य से लगाए गए 59 वें रक्तदान शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 

क्लब के प्रधान अजमेर सिंहमार व समिति महासचिव विपुल सिंगला ने बताया कि शिविर में श्री कृष्ण गौशाला के संस्थापक व पूर्व सरपंच धर्म सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अध्यक्षता वार्ड 13 के पार्षद बंटी सिंहमार ने की। 

पॉलटैक्निक कॉलेज महम के प्राचार्य  दलजीत सिंह सिवाच ,रैडक्रास सचिव देवेन्द्र चहल व संदीप दहिया ईमलीगढ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

शिविर में विश्व स्तरीय वेट लिफ्टर सुनीता कश्यप विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित हुई। 

प्रिंस खत्री  ने अपने 11 साथियों सहित 11 वीं बार रक्तदान करके अपना जन्म दिन मनाया। ।आयोजकों की ओर से प्रिंस को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार से युवाओं का जन्मदिन मनाया जाना अच्छी शुरूआत है। शिविर में समिति सचिव दिनेश शर्मा ने 46 वीं बार , रिटायर्ड मुख्याध्यापक कर्मवीर सिंह ने 42 वीं बार,जोगेन्द्र अहलावत ने 39 वी39 वीं बार,अजय खेडी ने 32 वीं बार,प्रोफेसर बलजीत सिंह ने 31 वीं बार,संदीप मोर ने 26 वीं बार,अमीन खान ने 21 वीं बार  पूर्व जिला परिषद के उपचेयरमैन बलराम दांगी ने 15 वीं बार,सचिन चौबीसी ने 13 वीं बार ,सुमित कश्यप ,बलराज मिस्त्री ने 12वीं बार व प्राध्यापक महेन्द्र कश्यप व डॉ रमेश ने ने 10 वीं बार  रक्तदान किया।।

इस अवसर पर विपुल सिंगला ,अजय सिंगला,सतबीर रोहिला,भाजपा नेता अजीत सिंह,अंकित सिंहमार,मोहन सिंहमार, सरपंच आशीष फरमाणा ,कृष्ण कुमार,पार्षद मुकेश सैनी,राजकुमार मोर,रवि काला, महेन्द्र सैनी,अमित गोयल,ललित गोयल आदि शामिल थे।

शिविर के आयोजकों व अतिथियों की ओर से विश्व चैम्पियन वेट लिफ्टर सुनीता कश्यप को 11 हजार की नकद राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से

Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *