अंतिम दिन हुआ हवन यज्ञ तथा भंडारा
महम के वार्ड तीन नया बस स्टैंड के सामने स्थित प्राचीन मनसा देवी मंदिर में चल रहा वासंतिक नवरात्रि महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया। समापन के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पंडित शिव शंकर शुक्ल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम नवरात्रे के दिन 22 मार्च को यह महोत्सव आरंभ हुआ था। 26 मार्च को माता की चौकी स्थापित की गई थी। इस दौरान मंदिर में लगातार सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते रहे तथा पूजा अर्चना चलती रही। गुरुवार को रामनवमीं के दिन हवन यज्ञ तथा भंडारे के दौरान भी महामाई का गुणगान चलता रहा। इस दौरान मंदिर के संस्थापक पुजारी पंडित कमलनाथ को भी याद किया गया। इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार पंडित कमलनाथ द्वारा ही गया था। मंदिर के प्रति नागरिकों में काफी श्रद्धा है। इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews