महम को मिलेंगी दो वेेन्टिलेटर, जांगड़ा को विज से मिलाा आश्वासन
राज्य सभा सांसद ने किया अस्पताल का दौरा, सुविधाओं को जांचा
महम
महम के नागरिक अस्तपाल में दो वेन्टिलेटर लगेंगे। अन्य सुविधाएं भी बढ़ेंगी। इस संबंध में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की स्वस्थ्यमंत्री अनिल विज से बात हुई है। अनिल विज ने रामचंद्र जांगड़ा को महम के नागरिक अस्पताल में दो वेन्टिलेटर स्थापित करने का आश्वासन दिया है।
सासद जांगड़ा ने शनिवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया तथा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर यथासंभव सुविधाएं दिए जाने का आश्वासन स्वस्थ्य मंत्री की ओर से मिला है।
नहीं थे सीएमओ
जानकारी मिली है कि अस्पताल की सीएमओ डा. शिवानी अस्पताल में उपस्थित नहीं थी। उनकी अनुपस्थिति के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। सांसद ने कहा है कि बिना कारण कोई अनुपस्थित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए गंभीर है। इस संबंध में कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
कुछ स्टाफ सदस्य हैं संक्रमित
अस्पताल के कुछ स्टाफ सदस्य भी संक्रमित बताए गए हैं। इस कारण मरीजों की देखभाल में दिक्कत आ रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज की बजाय उन्हें रैफर कर दिया जाता है। जिससे नागरिकों में रोष है।
महम की सभी आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews