असली ताकत दिमाग में होती है
हो सकता है आपने ये कहानी सुनी हो। 24c न्यूज भी आज इसे सांझा कर रहा है।
एक बार दो भाई एक कुएं के पास खेल रहे थे। एक बड़ा था और सेहत भी अच्छी थी। दूसरी छोटा उसकी उम्र कम थी। अचानक बड़ा भाई कुएं में गिर गया। सहायता के लिए आसपास कोई नहीं था।
छोटे ने कुएं के पास रखी रस्सी और बाल्टी कुएं में पास दी और पूरी ताकत लगाकर बड़े भाई को बाहर निकाल लिया।
इस घटना पर कोई विश्ववास नहीं कर रहा था। सब कह रहे थे कि ये छोटा बच्चा कुएं से बड़े बच्चे को नहीं खींच सकता। इसमें इतनी शक्ति संभव नहीं है।
एक व्यक्ति ने कहा कि ये सच है कि छोटे बच्चे ने ही अपने भाई को कुएं से निकाला है। जब वह उसे निकाल रहा था तो मैने उसे देखा था।
लोगों ने कहा संभव नहीं लगता।
उस व्यक्ति ने कहा कि ये संभव इसलिए हुआ कि छोटे बच्चे को अभी तक यह बोध नहीं है कि वह यह फलां काम नहीं कर सकता और ना ही उसे वहां कोई यह कहने वाला था कि उसमें इतनी शक्ति नहीं है कि वह अपने भाई को कुएं से बाहर नहीं निकाल सकता।
उसका ध्यान केवल अपने भाई को बचाने पर था। इस बात पर नहीं कि उसमें ताकत है या नहीं। इसलिए सही कहा है कि
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत
आपका दिन शुभ हो!!!!!
ऐसे हर सुबह एक जीवनमंत्र पढने के लिए Download 24C News app: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews