महम फरमाणा चुंगी पर खोल रखा था ठेका
गद्दी खेड़ी में भी खुला था ठेका
पुलिस ने किए मामले दर्ज
लाॅकडाऊन में बेच रहा था सिमेंट, मामला दर्ज
महम
शराब लाॅक डाऊन में भी सबसे ज्यादा जरुरत की वस्तु है शायद। ना शराबी मान रहे, ना शराब बेचने वाले। लाॅकडाऊन में महम की फरमाणा चुंगी पर एक ठेके पर लाॅकडाऊन का उल्लंघन करने का मामला महम थाने में दर्ज किया गया है। ऐसा ही एक मामला गांव गद्दी खेड़ी का है। यह मामला बहुअकबरपुर थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि फरमाणा चुंगी पर शराब के पर भीड़ जमा है। भीड़ ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। एक व्यक्ति ठेके के भीतर से शराब बेचने की फिराक में है। पुलिस पहुंची तो भीड़ तितर बीतर हो गई। कोई व्यक्ति पकड़ मंे नहीं आया। इस संबंध में ठेके के कारिंन्दे श्याम पुत्र रमेश के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत महम थाने में मामला दर्ज किया किया है।
ठीक इसी प्रकार गांव गद्दी खेड़ी में भी ठेका खुला पाया गया। इस संबंध में गांव चिड़ी निवासी संजीव उर्फ रमेश के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बहुअकबरपुर थाने में दर्ज किया गया है।
लाॅकडाऊन में बेच रहा था सिमेंट, मामला दर्ज
महम
महम के सामान्य अस्पताल के सामने एक लाॅकडाऊन के दौरान एक सिमेंट की दुकान खुली पाई गई। इस संबंध में महम थाने में दुकानदार राजेश निवासी सीसर खास के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार ने सिमेंट बेचने की नीयत से दुकान खोल रखी थी। उसके पास दो मजदूर भी थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।
महम की सभी आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24सी न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews