अधिकारियों को दिए खेतों से बारिश के पानी की जल्द निकासी के निर्देंश
महम
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सोमवार को महम चौबीसी के गांव सैमाण व बेडवा गांवों का दौरा किया। जागड़ा ने बारिश के पानी से डूबे खेतों का जायजा लिया तथा खेतों से पानी की जल्द निकासी के निर्देश दिए।
किसानों ने सांसद से कहा कि उनके खेतों में हर साल बारिश का पानी जमा हो जाता है। एक फसल तो नष्ट हो ही जाती है। कई बार तो अगली फसल की बुआई भी नहीं हो पाती। किसानों ने सांसद से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजना तैयार की जाए जिससे खेतों में जलभराव होने के स्थिति में तुरंत पानी की निकासी की जा सके। इसके लिए स्थायी बंदोबस्त किए जाने चाहिए ताकि किसानों को हर साल इस समस्या का सामना ना करना पड़े। किसानों ने समय पर खराब हुई फसलांे का मुआवजा मिलने पर सांसद का धन्यवाद भी किया।
सांसद ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है। गत कांग्रेस सरकार में किसानों को खराब हुई फसलों के लिए एक-एक रूपए तक का चेक मिलता था। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसानों की जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ महंत सतीश दास, भाजपा नेता अजीत अहलावत, महेश शर्मा, मुकेश खत्री, धर्मबीर खत्री, दलीप सरपंच, अशोक सैमाण, काला सरपंच, लीलू बेडवा तथा राजमल वर्मा आदि भी उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews