रामगोपाल सामान्य एवं जनाना अस्पताल में लगाया शिविर
महम
महम में पंचायती रामलीला मैदान के सामने स्थित रामगोपाल सामान्य एवं जनाना अस्तपाल में सोमवार को मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के सहयोग से हृदय से संबंधित बिमारियों की जांच के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में सौ से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन महम में रक्तदान के प्रथम प्रेरक व्यक्ति के रूप में जाने-जाने वाले नगरपालिका के उपाध्यक्ष बसंत लाल गिरधर ने किया। गिरधर ने इस अवसर पर कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। सही सलाह व डाक्टर का चुनाव व्यक्ति को बीमारी से निपटने के लिए सर्वाधिक सहायक हो सकते हैं।
रामगोपाल अस्पताल के डाक्टर गौरव लूथरा व अनु लूथरा ने बताया कि शिविर में मेदांता अस्तपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर एसके तनेजा तथा एमडी मेडीसिन डाक्टर राहुल यादव ने नागरिकों की स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में हृदय रोग के साथ-साथ मधुमेह, फेफड़ों तथा रक्तचाप की जांच की गई। डाक्टरों ने जांच के आधार पर संबंधित व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए सलाह दी। डाक्टरों ने कहा कि हम खान-पान व दिनचर्या को सही करके भी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हृदय रोग वर्तमान समय की भागदौड़ एवं तनाव की जिंदगी का परिणाम है। डाक्टरों का कहना है कि यदि व्यक्ति समय रहते अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो जाए तो वह न केवल बीमारियों से बच सकता, बल्कि एक खुश व तनाव रहित जीवन भी जी सकता है। रामगोपाल अस्पताल में कुछ दिन पूर्व भी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। डाक्टर अनु लूथरा व गौरव लूथरा का कहना है कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर सुशील गुप्ता, सुशील गोयल, दिनेश गुप्ता, रामअवतार बसंल, जोगेंद्र गिरोत्रा, वाईके मुंजाल, राकेश रेल्हन, रमेश गिरधर तथा कनिका गिरधर आदि उपस्थित रहे। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews