राजकीय महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया का जायजा भी लिया
महम
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने गुरुवार को महम के सामान्य अस्पताल तथा राजकीय महाविद्यालय का दौरा किया। सांसद ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जायजा लिया तथा अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली। सांसद ने कहा कि हमें कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना है। अस्पताल की स्वस्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना आवश्यक है। सांसद ने मैडिकल स्टाफ से कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो उन्हें सूचित किया जा जाए। अस्पताल की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। सांसद ने अस्पताल को अपनी तरफ से अनुदान देने की घोषणा भी की।
राजकीय महाविद्यालय में सासंद ने दाखिला प्रक्रिया का जायजा लिया तथा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। महाविद्यालय की प्राचार्या आशा मलिक ने सांसद को महाविद्यालय में विकास कार्यों से संबंधित मांगपत्र भी सौंपा। सांसद ने कहा कि महाविद्यालय मांगांे को पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार कोताही नहंी बरती जानी चाहिए।24c न्यूज/ दीपक दहिया 8950176700
आज की खबरें आज ही पढ़े
साथ ही जानें प्रतिदिन सामान्य ज्ञान के पांच नए प्रश्न तथा जीवनमंत्र की अतिसुंदर कहानी
डाउनलोड करें, 24c न्यूज ऐप, नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews