चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को हल किया है। वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं।आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।
प्रभारी थाना महम निरीक्षक कुलबीर सिंह ने बताया कि दाबकी कला उतराखण्ङ का मूल निवासी अनुज हल में मेहम रहता है उसने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। अनुज गोहाना मोड स्थित पार्क में घूमने आया था तथा मोटरसाईकिल पार्क के बाहर खङी की थी। यहीं से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
पुलिस ने करवाई करते हुए अभिषेक पुत्र बिजेन्द्र निवासी महम व तुषार पुत्र सुन्दर निवासी भैंणी महाराजपुर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews