लाखनमाजरा खंड़ में उचित पोषण की जानकारी दी
उपमंडल महम के लाखनमाजरा खंड़ के सभी गाँवों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा में पोषण अभियान के तहत महिला गोष्ठियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी लाखनमाजरा वैशाली ने की।
कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-2 रेसीपी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
गोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओं वैशाली ने पोषण अभियान के मुख्य बिंदुओं व स्वस्थ जीवन के लिए पोषक तत्वों के महत्व पर प्रकाश ड़ाला। साथ ही कुपोषण से बचाव के तरीको, अनीमिया उपचार के लिए जरूरी खाद्य पदार्थों तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओं को अवगत कराया। पोषण लूड़ों के माध्यम से निहारिका ने उचित पोषण की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सुपरवाईजर मीनाक्षी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाएँ व एएनएम मौजूद रही।
आसपास की न्यूज के बारे में तुरंत जानने के लिए डाऊन लोड़ करे 24सी ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews