मदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोखरा में 10वीं कक्षा की छात्रा है रीतिका
अंडर 17 आयु वर्ग के 43 कि.ग्रा. भार वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी रीतिका
महम
मंदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोखरा की दसवीं कक्षा की छात्रा रीतिका एशिया वुमैन कुश्ती चैंपीयनशिप में भाग लेगी। रीतिका का अंडर 17 आयु वर्ग के 43 कि.ग्रा. भार वर्ग में भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है।
प्राचार्या राजबीर सिंह ने बताया कि एशिया वुमैन चैंपीयनशिप के लिए 15 व 16 मई को लखनऊ में ट्रायल हुई थी। यह प्रतियोगिता 19 से 26 जून तक किर्गीस्तान में होगी। रीतिका ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। इस उभरती हुई पहलवान को विद्यालय निःशुल्क शिक्षा देता है। रीतिका की इस उपलब्धि ने स्कूल व गांव के साथ-साथ समूचे हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया है। गांव व स्कूल में खुशी की लहर है।
विद्यालय के निदेशक बिजेंद्र आचार्य, कोओर्डिनेटर ऋषि कुमार, सज्जन डबास, व सुमन मलिक आदि ने भी रीतिका को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। (विज्ञप्ति) इंदु दहिया/ 8053257789
24c न्यूज की खबरें ऐप पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें 24c न्यूज ऐप नीचे दिए लिंक से
Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.haryana.cnews